इसलामपुर. थाना क्षेत्र ब्रहगांवा गांव में गली निर्माण को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना मे पुलिस ने ब्रहगांवा मे छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर एक देशी राइफल , एक देशी कट्टा , एक देशी पिस्टल का मैगजीन , तेरह जिंदा कारतूस और चौदह खोखा बरामद किया । घटना के संबंध में डीएसपी रंजय कुमार ने इसलामपुर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि पुलिस को विगत 14 फरवरी को सूचना प्राप्त हुआ कि इसलामपुर थाना क्षेत्र के ब्रहगांवा गाँव मे गली निर्माण को लेकर दो गुट प्रेम सिंह एवं बिरेंद्र गोप के बीच दर्जनों चक्र गोलियां चली थीं। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की तफ्तीश के दौरान घटना का सत्यापन करते हुए इस्लामपुर थाना में दस लोगों के खिलाफ एक मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने ब्रहगांवा गाँव मे छापेमारी कर इस कांड मे दस नामजद आरोपियो मे चार नामजद आरोपी प्रेम सिंह, बिरेंद्र गोप,सुभाष सिंह उर्फ चुहा सिंह ,अभय सिंह उर्फ दंगा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस घटना मे नामजद आरोपी नरेन्द्र सिंह उर्फ महाले सिंह के घर से पुलिस ने एक देशी राइफल ,एक देशी कट्टा समेत एक मैगजीन तेरह जिंदा कारतूस एवं चौदह खोखा बरामद किया । डी०एस०पी०रंजय कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में लगी हुई है। जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक संजय पासवान , थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांण्डेय ,दारोगा तौकीर खान, काजल कुमारी,अरूण कुमार रांय ,बलराम यादव सहित अन्य कई सशस्त्र बल शामिल थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है