11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीरज हत्याकांड में पांच गिरफ्तार

जिले के चर्चित नीरज हत्याकांड का खुलासा वारदात के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के तीन चचेरे भाई सहित पांच की गिरफ्तारी की है.

बिहारशरीफ. जिले के चर्चित नीरज हत्याकांड का खुलासा वारदात के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने मृतक के तीन चचेरे भाई सहित पांच की गिरफ्तारी की है. मामला राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर गांव की है. उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने आयोजित संवाददात सम्मेलन में दी. एसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि मृतक द्वारा पिछले दिनों अपनी पुश्तैनी जमीन 75 लाख रुपये में बेची थी. जमीन से मिले रूपये के बंटवारे को लेकर मृतक के चचेरे भाई नीरज पर दवाब बना रहे थे. जिसमें सफलता नहीं मिलता देख चचेरे भाईयों ने नीरज की हत्या की योजना बना डाली. इस संबंध में मृतक की बहन द्वारा राजगीर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. कांड दर्ज होने के तत्काल बाद एक एसआइटी गठित की गयी थी. गठित टीम में राजगीर एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सह राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार सहित राजगीर थाने की पुलिस टीम शामिल थी. एसपी ने बताया कि मृतक अपने संयुक्त परिवार का मुखिया था.अगले माह मृतक की शादी होने वाली थी.शादी में खर्च होने के लिए मृतक द्वारा अपनी पैतृक जमीन का बिक्री किया गया था.जमीन बिक्री से प्राप्त करीब 75 लाख रूपये की हिस्सेदारी को लेकर इनके तीन चचेरे भाईयों के द्वारा गांव के दो व्यक्तियों के सहयोग से 17 मार्च की रात्रि करीब नौ बजे नीरज उर्फ झुन्नु को फोन कर घर से बुलाकर गोली मार हत्या कर दी थी. हत्या के बाद साक्ष्य पर परदा डालने के उद्देश्य से गावं के पास एक कुएं में शव को फेंक दिया था. वारदात के दूसरे दिन 18 मार्च को पुलिस ने उक्त कुएं से नीरज का शव बरामद किया था. मृतक के मोबाइल फोन से कई अहम साक्ष्य पुलिस को मिले. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की गयी . पूछताछ के दौरान सबों ने हत्या करने की बात कबूली है. एसपी ने बताया कि कि इस मामले में गिरफ्तार सभी पांचों आरोपितों को पुलिस द्वारा स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी जायेगी. इसके लिए पुलिस द्वारा हत्या से संबंधित कई ठोस साक्ष्य का संकलन किया है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक पिस्ताल,एक खोखा,एक जिंदा कारतूस,घटनास्थल से आरोपित हरिओम कुमार का टूटा हुआ चश्मा,मृतक का मोबाइल फोन,एयरबड और चश्मा भी बरामद किया गया है. इनकी हुई गिरफ्तारी स्वर्गीय सजय सिंह के पुत्र केशव कुमार,चचेरा भाई स्वर्गीय उदय कुमार के पुत्र हर्षित कुमार,चचेरा भाई स्वर्गीय शंभू कुमार के पुत्र हरिओम कुमार,चचेरा भाई दीना प्रसाद उर्फ गुरूजी के पुत्र सौरभ कुमार उर्फ मामू, केशव का दोस्त रंजीत सिहं के पुत्र केशव कुमार उर्फ बौना, हर्षित का दोस्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel