अस्थावां. थाना क्षेत्र में विभिन्न मामलों में पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष सह पु० नि० लाल मणि दूबे ने बताया कि काशीचक थाना क्षेत्र के भैरोबीघा गांव निवासी कुंदन कुमार एवं संतोष कुमार को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, फरार वारंटियों के रूप में कोनंद गांव निवासी सिकंदर रविदास और रामदेव रविदास को गिरफ्तार किया गया. इसके अतिरिक्त, शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी राजेंद्र चौधरी को शराब के नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी आरोपियों को अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पकड़ा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

