12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किराना दुकान सहित मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

हरनौत थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित पटेल नगर मोहल्ले में हुई अगलगी में दुकान का सामान एवं मकान जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया.

हरनौत (नालंदा).

हरनौत थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित पटेल नगर मोहल्ले में हुई अगलगी में दुकान का सामान एवं मकान जलकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया. इस घटना से करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना मंगलवार की अहले सुबह करीब रात तीन बजे घटी. इस अगलग में दुकान में रखे करीब दस लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया है. जबकि मकान जलकर पूरी तरह फटकर बर्बाद हो गया है. घटना के संबंध में दुकानदार विकास कुमार और अजय कुमार ने बताया कि वे अपना निजी मकान में विगत कई वर्षों से किराना, जेनरल स्टोर, शृंगार, स्टेशनरी सहित ठंढा का दुकान खोले हुए थे. रोज की तरह सोमवार के रात को करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर के ऊपरी तल्ला पर सो रहे थे. अचानक मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे दुकान से अचानक धुआं निकलने लगा. संजोग से पडोसी ने यह देख लिया. जिसके बाद पड़ोसी ने शोर मचाना शुरू कर दिया. नींद खुला तो देखा की दुकान में आग लगी हुई है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दिया गया. मौके पर पहुंची दमकल विभाग के कर्मियों ने आग बुझाने में जुट गये. आग इतनी भयानक थी कि इसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. आग बुझाने में हरनौत, कल्याणविगहा व वेना थाना सहित बिहारशरीफ से बड़ा दमकल गाड़ी आकर काबू पाया. दुकान का शटर तोड़कर लगभग तीन घंटे के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. जब तक दुकान में रखे समुचा सामान एवं घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. आग धीरे-धीरे दुकान समेत पूरा घर को अपने चपेट में ले लिया. इस आगजनी में दुकान में रखें तीन डीप फ्रिजर, एक चॉकलेट फ्रीज, कोल्ड ड्रिंक्स, खाने पीने का सामान व अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. जिसकी कीमत करीब दस लाख रुपये बतायी जा रही है. जबकि मकान गर्म होकर फट गया जिससे करीब दस लाख रुपये का नुकसान का उम्मीद जताया जा रहा है. सामान का कीमत करीब दस लाख रुपये बताया जा रहा है. जबकि करीब दस लाख रुपये का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. अब मकान रहने लायक नहीं है किसी भी समय क्षतिग्रस्त होकर गिर सकता है. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी है. धीरे-धीरे पूरे घर में आग फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सोनू कुमार मौके पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली. आग लगने के बाद आसपास के बाजार वासियों की भीड़ जुट गयी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष मोहम्मद अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही दो छोटा एवं एक बड़ा दमकल गाड़ी भेजा गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. पीड़ित दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन देने पर जांच की जायेगी. पीड़ित के द्वारा संबंधित कार्यालय में घटना को लेकर आवेदन दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें