बिहारशरीफ. रहुई थाना क्षेत्र के गैवी गांव के पास सोमवार की सुबह सड़क हादसे में जख्मी किसान कृष्णा गोप उर्फ कृष्णदेव प्रसाद की उपचार के दौरान मौत हो गयी. मृतक धरमसिंह बिगहा गांव के निवासी और करीब पचहत्तर वर्षीय थे. परिजनों ने बताया कि कृष्णदेव प्रसाद खाद लाने के लिये अपने घर से पैदल बाजार जा रहे थे. इसी दौरान गैवी गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के तुरंत बाद चालक अज्ञात वाहन लेकर फरार हो गया. सूचना पर पहुंचे 112 की पुलिस ने घायल को रहुई पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से परिवार के सदस्यों ने उन्हें निजी क्लिनिक में इलाज के लिये ले जाया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान कृष्णदेव प्रसाद ने दम तोड़ दिया. वे पेशे से किसान थे और अपने पीछे पूरा परिवार छोड़ गये हैं. रहुई थानाध्यक्ष ललित विजय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम मॉडल सदर अस्पताल में कराया गया और उसके बाद परिवार को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तफ्तीश में जुटी हुई है. पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों में हादसे को लेकर गहरी शोक और कोहराम का माहौल है. पुलिस ने घटना के स्थल का मुआयना किया और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी वाहन का पता लगाने में तेजी दिखाई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

