बरबीघा. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बरबीघा-बिहारशरीफ मुख्य सड़क मार्ग से खोजागाछी गांव जाने वाली लिंक पथ के मेंटेनेस कार्य में गुणवत्ता को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. घटिया गुणवता को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर कर जांच की मांग तेज कर दिया है. इस मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में शिवबच्चन सिंह, शिवालक सिंह, गुड्डू सिंह सहित ने लोगों ने बताया की यह सड़क लगभग 3 साल पहले बनी थी. सड़क जहां-तहां से टूटने लगी तो ठेकेदार के द्वारा मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया.ग्रामीणों का आरोप है कि रात के अंधेरे में अलकतरा में मोटी रेत मिलाकर सड़क पर जहां- तहां बिखेरते हुए कालीकरण करने का प्रयास किया गया है.कहीं भी सड़क पर पानी गिरती है तो सड़क पर पड़ा हुआ मेटेरियल बहने लगता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय ठेकेदार का विरोध भी किया गया.लेकिन ठेकेदार ने किसी की एक नहीं मानी और जैसे तैसे काम करके निकल गये. लोगों द्वारा दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के व्हाट्सएप पर भी शिकायत किया गया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. वही मामले पर आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता विमल कुमार ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार की गई है, तो इस मामले में जांच कर ठेकेदार के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है