13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहली चुनावी ड्यूटी पर महिला पुलिसकर्मियों के चेहरे पर उत्साह

इस बार का विधानसभा चुनाव केवल मतदाताओं और उम्मीदवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि चुनावी ड्यूटी पर तैनात हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी एक नया अनुभव लेकर आया है.

बिहारशरीफ. इस बार का विधानसभा चुनाव केवल मतदाताओं और उम्मीदवारों तक सीमित नहीं है, बल्कि चुनावी ड्यूटी पर तैनात हजारों कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी एक नया अनुभव लेकर आया है. चुनावी ड्यूटी की तैयारियों के बीच बुधवार को महिला थाना गेट के सामने एक टोटो पर सामान लादती महिला पुलिसकर्मी नजर आईं. ये कर्मी हरनौत इलाके में चुनावी ड्यूटी पर जा रही थीं. इस दौरान उनके चेहरे पर उत्साह और जिम्मेदारी दोनों ही भाव साफ झलक रहे थे. बुधवार को तीन महिला पुलिसकर्मी एक टोटो पर सवार होकर हरनौत में चुनावी ड्यूटी के लिए रवाना हुईं। खास बात यह रही कि यह तीनों का अपना पहला चुनावी ड्यूटी का अनुभव था. मुजफ्फरपुर, गया और बेगूसराय की रहने वाली इन महिला कर्मियों के चेहरे पर उनके मनोभाव साफ झलक रहे थे. एक कर्मी का चेहरा उत्साह से चमक रहा था, तो वहीं दूसरी दो साथियों के माथे पर चिंता की लकीरें थीं. एक महिला कर्मी ने उत्साहित होकर कहा कि पहली बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृहक्षेत्र में चुनावी ड्यूटी करने जा रही है. इसलिए काफी रोमांचित है. वहीं दूसरी ओर अन्य दो कर्मियों ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि लगातार ड्यूटी के चलते नींद पूरी नहीं हो पाने की वजह से थकान महसूस हो रही है. जिले में इस चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए करीब 5,000 प्रशासनिक अधिकारी और 20,000 से अधिक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लगाए गए हैं. इनमें से कई ऐसे हैं जो पहली बार इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. कई के लिए यह एक रोमांचक अवसर है, तो कुछ इस नई जिम्मेदारी के प्रति सतर्क और थोड़े चिंतित भी हैं. स्पष्ट है कि चुनाव का असर अब सिर्फ राजनीतिक गलियारों तक ही सीमित नहीं, बल्कि उन हजारों कर्मचारियों के दैनिक जीवन पर भी दिखाई दे रहा है, जो इसे सफल बनाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel