राजगीर. राजगीर के बिहार खेल विश्वविद्यालय में आयोजित शैक्षणिक एवं गतिविधि परिषद तथा कार्यकारी परिषद की बैठकों में लिए गए निर्णयों के आलोक में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से खेल एवं शारीरिक शिक्षा केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया है. यह केंद्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शिक्षण, प्रशिक्षण एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों, विशेष रूप से स्नातकोत्तर डिप्लोमा इन स्पोर्ट्स कोचिंग कार्यक्रम के संचालन का केंद्र बिंदु होगा. इस केंद्र के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सभी अतिथि संकाय, प्रशिक्षक तथा अन्य शिक्षण कर्मी अब से केंद्र के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक नियंत्रण में कार्य करेंगे. इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय में खेल शिक्षा को अधिक व्यवस्थित, प्रभावी और व्यावसायिक रूप से कुशल बनाना है. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा पूजा कुमारी, अतिथि संकाय को केंद्र की कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे इस नई भूमिका में केंद्र से जुड़े सभी प्रशासनिक एवं शैक्षणिक मामलों में विश्वविद्यालय के डीन निशिकांत तिवारी को रिपोर्ट करेंगी. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. इसे सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति प्राप्त है. यह पहल खेल शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और कोचिंग सुविधा प्रदान करने की दिशा में विश्वविद्यालय का एक सशक्त कदम माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

