8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित करें पुनरीक्षण कार्य : मतदाता सूची प्रेक्षक

चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने गुरुवार को यहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की.

शेखपुरा. चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष प्रेक्षक भरत खेड़ा ने गुरुवार को यहां राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जिले में चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी के साथ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी और शेखपुरा तथा बरबीघा के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बैठक में जिला प्रशासन को चुनाव आयोग द्वारा चलाये जा रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक के शुरू होते ही विशेष प्रेक्षक को जिलाधिकारी द्वारा जिले में चलाए गए गहन विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रथम चरण में 26,526 मतदाताओं के नाम काटते हुए कुल 4,85,202 मतदाताओं के सूची का प्रारूप प्रकाशन किये जाने की जानकारी दी. उसके बाद द्वितीय चरण में दावा-आपत्ति लिए जाने के कार्यों का विस्तार से जानकारी दी. जिसमें आम मतदाताओं के साथ-साथ राजनीति दल के प्रतिनिधियों और पदाधिकारी द्वारा दावा आपत्ति के लिए जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों के अलावा शेखपुरा और बरबीघा नगर क्षेत्र में विशेष कैंप लगाया गया है. इस कैंप में सप्ताह के सातों दिन लोगों से आवेदन लिए जाने का काम किया जा रहा है. समीक्षा बैठक के बाद हालांकि विशेष प्रेक्षक ने मीडिया को सीधे कोई जानकारी नहीं दी. इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी आरिफ अहसन ने बताया कि प्रेक्षक द्वारा जिले के सभी बैठक में शामिल सभी राजनीति दल के प्रतिनिधियों से इस पूरी प्रक्रिया के बारे में फीडबैक प्राप्त किया. किसी भी राजनीतिक दल ने इस संबंध में किसी प्रकार का कोई शिकायत या समस्या दर्ज नहीं कराया. समीक्षा बैठक में विशेष प्रेक्षक ने जिला प्रशासन को 26,000 से ज्यादा काटे गए नाम के बारे में गहनता से सत्यापन करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही एक अक्टूबर 2025 को मानक मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी नए युवकों और युक्तियां के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया. इसके पूर्व हिमाचल प्रदेश कैडर के वरीय आईएएस अधिकारी भरत खेड़ा के यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन द्वारा उनका गर्मजोशी स्वागत किया गया वे लखीसराय और जमुई के रास्ते यहां पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel