बिहारशरीफ. बिहार के ग्रामीण इलाकों में निवास करनेवाले गरीब परिवारों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रही जीविका परियोजना महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ गरीब परिवारों के पढ़े-लिखे युवकों और युवतियों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण एवं सही मार्गदर्शन देने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का भी आयोजन करती रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को नालंदा के बेन प्रखंड में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया. इस आयोजन में कुल 16 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इन कंपनियों ने मेले में आए हजारों युवक-युवतियों को मार्गदर्शन देते हुए अपनी कंपनी में नौकरी के लिए आमंत्रित किया. मेले में कुल 57 अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया. जिन्हेें अगले कुछ दिनों में कंपनी की ओर से संबंधित स्थानों पर नौकरी दी जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने बताया कि किस तरह राज्य सरकार जीविका के माध्यम से रोजगार सृजन का कार्य कर रही है और बेरोजगार युवक-युवतियों को आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला परियोजना प्रबंधक संजय प्रसाद पासवान, संचार प्रबंधक संतोष कुमार, जीविकोपार्जन प्रबंधक अनुराग कुमार, सूक्ष्म-वित्त प्रबंधक शिव शंकर प्रसाद, रोजगार प्रबंधक संतोष कुमार, मानव संसाधन प्रबंधक श्री बिनीत रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक श्रीमती मनीषा भारती, लेखपाल आशा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक पूनम कुमारी और अन्य जीविकाकर्मी आदि उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

