11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निर्माण कार्य के लिए गली को खोदकर छोड़ा

नगर परिषद शेखपुरा के खांड पर मुहल्ले में नाली निर्माण को लेकर करीब डेढ़ माह पूर्व गली में खुदाई तो की गई परंतु वहां निर्माण कार्य नहीं किया जा सका.

शेखपुरा. नगर परिषद शेखपुरा के खांड पर मुहल्ले में नाली निर्माण को लेकर करीब डेढ़ माह पूर्व गली में खुदाई तो की गई परंतु वहां निर्माण कार्य नहीं किया जा सका. ऐसे में गली को खोद कर छोड़ दिए जाने से मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चैती छठ पूजा और नवरात्र को लेकर लोगों की परेशानियां और भी बढ़ गई है. संवेदक की मनमानी को लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखा जा रहा है और इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम को फोन कर पूरी स्थिति से अवगत कराते हुए इस दिशा में कार्रवाई की मांग की. स्थानीय लोगों में दामोदर कुमार, पिंकी देवी, अवधेश प्रसाद ,संतोष साव, रंजीत कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य ने बताया कि वार्ड नंबर 27 अंतर्गत खांडपर मुहल्ला स्थित इस गली में करीब 400 फीट की दूरी तक नाली निर्माण को लेकर खुदाई की गई .यहां नाली निर्माण और फिर पीसीसी ढलाई का कार्य किया जाना था परंतु नाली खुदाई के बाद कुछ दूर तक संवेदक द्वारा आधा-अधूरा कार्य किया गया और फिर वहां निर्माण कार्य बंद हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ दूर तक जो आधा- अधूरा कार्य किया गया है उसमें भी घटिया सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद गली को खोदकर जस का तस छोड़ दिया गया. छठ पूजा और नवरात्र में गली की इस स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है .उन्होंने इस मामले में डीएम से कार्रवाई की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel