28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तिहलन के साथ मधुमक्खी पालन कर आमदनी दुगनी से तिगुनी करें किसान : डीएओ

दूसरे सत्र में उप परियोजना निदेशक आत्मा अविनाश कुमार के द्वारा शहद, प्रसंस्करण एवं उपज के साथ विपणन की जानकारी उपलब्ध करायी गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ. कर्पूरी भवन टाउन हॉल के सभागार में दो दिवसीय तिलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार के द्वारा विस्तारपूर्वक मधुमक्खी पालन और मधुमक्खियों का स्वस्थ विकास तथा इसके लिए आवश्यक उपयुक्त जलवायु परिस्थिति का उल्लेख किया गया. दूसरे सत्र में उप परियोजना निदेशक आत्मा अविनाश कुमार के द्वारा शहद, प्रसंस्करण एवं उपज के साथ विपणन की जानकारी उपलब्ध करायी गयी. इसी प्रकार तीसरे सत्र में नालंदा उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा. वीर बहादुर सिंह के द्वारा मधुमक्खी पालन में उपयोगी यंत्रों की व्याख्या के साथ यंत्रों के प्रदर्शन एवं उसके कार्य के बारे में विस्तृत वर्णन किया गया जबकि चौथे सत्र में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजगीर राजेश कुमार के द्वारा मधुमक्खी के छत्ते का निरीक्षण, रखरखाव की प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन में रसायन एवं कीटनाशी व धूम्रपान के कारण होने वाले दुष्प्रभाव का वर्णन किया गया. आमदनी दुगनी से करें तिगुनी किसान : समारोह में डीएओ राजीव कुमार ने मौके पर प्रगतिशील किसानों के द्वारा मधुमक्खी पालन के व्यवसाय को आगे बढ़कर अपनी आमदनी दुगनी से तिगुनी करने की कार्य को तीव्र गति से अंजाम देने की अपील की गयी ताकि हम राज्य के दूसरे जिलों के लिए एक नजीर के रूप में अपना स्थान बना सके. इस दौरान डीएओ ने 260 प्रशिक्षु किसानों को प्रमाण पत्र एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय की मधुमक्खी पालन से संबंधित पुस्तिका देकर सभी किसानों का हौसला अफजाई भी किया.

समारोह में इन सभी की रही मौजूदगी : समापन समारोह के दौरान सहायक निदेशक शस्य भूमि संरक्षण अजीत प्रकाश, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजगीर राजेश कुमार, तकनीकी सहायक रा खा सु मि धनंजय कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति के द्वारा सभी प्रशिक्षु किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम में नालंदा जिले के बीस प्रखंड से 260 से अधिक किसानों ने भाग लिया एवं उनके द्वारा मधुमक्खी को व्यावसायिक रूप देने का प्रण लिया गया. इस मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं सभी नवनियुक्त सहायक निदेशक एवं प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel