24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची सुधार पर हुई चर्चा

आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए परवलपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

परवलपुर. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए परवलपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रखंड स्तर के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और मतदाता सूची को अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाने को लेकर गंभीर चर्चा की गई. बैठक में मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट नामों की सूची साझा की गयी और कहा कि इस पर शीघ्र कार्रवाई की आवश्यकता है. वैठक में बूथ लेवल एजेंट ने गणना प्रपत्र प्रारुप का लगभग शत प्रतिशत सूची उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर राजद, भाकपा माले, कांग्रेस,भाजपा, जदयू और कम्युनिस्ट पार्टी सहित अन्य दलों के प्रखंड स्तरीय नेता उपस्थित रहे. सभी ने एकमत होकर मतदाता सूची को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया. प्रशासन ने बीएलए के माध्यम से प्रत्येक बूथ पर सूची की गहन जांच कराने और असत्यापित नामों को हटाने के साथ-साथ योग्य लेकिन छूटे हुए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करने की बात कही. सही नाम जुड़वाने और गलत नाम हटवाने की जानकारी भी दी गई. बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि सभी कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से किए जाएंगे ताकि आगामी चुनावों में कोई गड़बड़ी न हो और सभी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. इस बैठक को लोकतंत्र की मजबूती की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिसमें प्रशासन और सभी राजनीतिक दलों ने मिलकर एक जिम्मेदार भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया. बैठक में सभी बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारी के साथ जदयू के उदयनंदन प्रसाद, अजय चन्द्रवंशी, भाजपा के सदन प्रसाद सिंह, सोनु मुखिया, कांग्रेस के महेश शर्मा, राजद के रामनंदन प्रसाद यादव, भाकपा माले के शंभु कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

Gemini Nano Banana AI Image

Gemini Nano Banana AI Image Trend का आपके हिसाब से सबसे बड़ा असर क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub