राजगीर. पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज सरस्वती विद्या मंदिर, राजगीर में अखिल भारतीय साधारण सभा में विद्यालय की समग्र प्रगति को लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में कुल 142 आचार्य एवं कर्मचारी, 40 भैया-बहन एवं विभिन्न विभाग प्रमुख उपस्थित रहे. बैठक का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ. उन्होंने संस्था की निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि हमें समयानुकूल अपनी कार्यशैली को और अधिक प्रभावी व संगठित बनाना होगा. संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने सभी विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए प्रत्येक आचार्य से उनके विभागीय योगदान को साझा करने का अवसर दिया. प्रदेश सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि एक माह पूर्व बनायी गयी कार्य योजना का ही यह सुफल है कि आज सभी व्यवस्थाएं व्यवस्थित रूप से क्रियान्वित हो रही है. सजावट विभाग के प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि तूफान से हुई क्षति के उपरांत सजावटी पौधों की पूर्ति तुरंत की गयी और परिसर को पुनः आकर्षक रूप प्रदान किया गया. बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, राजेश (नालंदा,पटना विभाग प्रमुख), गंगा चौधरी, परमेश्वर, राजेश पाठक सहित विद्या भारती के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है