21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के कामता पंचायत के खेमन बिगहा गांव मे जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की.

हिलसा. प्रखंड क्षेत्र के कामता पंचायत के खेमन बिगहा गांव मे जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया ने कहा कि सभी को मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी के मजबूती को लेकर काम करना है. हिलसा विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायत के बूथ कमेटी को और मजबूत करने की आवश्यकता है. प्रत्येक बूथ पर कम से कम दस लोगो को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कहा गया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रुपये की जगह 1100 रुपये पेंशन मिलेगी, सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी,सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने धन्यवाद जताया है.बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद असरद, हिलसा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी राहुल खंडवाल, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि गुड्डू रंगीला, रजनीश ठाकुर, रानी प्रियंका, पैक्स अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार इत्यादि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel