राजगीर. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ( एसएफआई) की बिहार राज्य कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक राजगीर में रविवार को आयोजित की गई है. बैठक में संगठन के फ्रैक्शन कार्य और आगामी कन्वेंशन की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. इस बैठक में राज्य भर के प्रतिनिधियों और प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की आंतरिक संरचना को मजबूत करना, कार्यकर्ताओं के बीच वैचारिक स्पष्टता लाना और आगामी राज्य कन्वेंशन के लिए रूपरेखा तय करना था. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि फ्रैक्शन कार्य के अंतर्गत कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर कार्यरत सदस्यों के बीच सांगठनिक गतिविधियों को और सक्रिय बनाया जाय. इसके माध्यम से छात्रों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सके. साथ ही संगठन के संविधान, नीति और कार्यक्रमों को समझाने के लिए नियमित प्रशिक्षण शिविर और चर्चा सत्र आयोजित करने पर भी जोर दिया गया. राज्य कन्वेंशन को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया. इसमें आयोजन, प्रचार, दस्तावेज़ लेखन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक में यह भी तय किया गया कि कन्वेंशन के माध्यम से संगठन की नई नेतृत्व टीम का चुनाव किया जाएगा. आगामी कार्य दिशा तय की गयी. बैठक में कहा गया कि एसएफआई का उद्देश्य केवल छात्र हितों की रक्षा करना नहीं, बल्कि एक वैज्ञानिक, धर्मनिरपेक्ष और शोषणमुक्त समाज की स्थापना के लिए युवाओं को संगठित करना है. बैठक की अध्यक्षता बिहार राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है