10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जाम से मुक्ति दिलाने सहित अन्य कई मुद्दों पर चर्चा

प्रखंड सहित विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास यथा ग्रामीण सड़क, बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा में उत्तरोत्तर सुधार, इस्लामपुर नगर को जाम से मुक्ति दिलाने सहित अन्य कई मुद्दों पर नवनिर्वाचित जद यू विधायक रुहैल रंजन के साथ प्रखंड के लगभग सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लिट्टी - चोखा - खीर के रसास्वादन के बीच सामूहिक चर्चा हुई.

इस्लामपुर. प्रखंड सहित विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास यथा ग्रामीण सड़क, बेहतर शिक्षा, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य सुविधा में उत्तरोत्तर सुधार, इस्लामपुर नगर को जाम से मुक्ति दिलाने सहित अन्य कई मुद्दों पर नवनिर्वाचित जद यू विधायक रुहैल रंजन के साथ प्रखंड के लगभग सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ लिट्टी – चोखा – खीर के रसास्वादन के बीच सामूहिक चर्चा हुई. उक्त कार्यक्रम कड़ाके की ठंड के मद्देनजर प्रखंड के बड़ाय गाँव स्थित वेशबक पंचायत की मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष चंचला देवी के आवास पर रविवार की देर संध्या आयोजित की गई. सामूहिक गोष्ठी के दौरान इस्लामपुर शहर में आये दिन हमेशा लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के पश्चिमी बाईपास के निर्माण में तेजी लाने सहित पूर्वी बाईपास निर्माण की भी जरूरत महसूस किया गया. इस्लामपुर अस्पताल में रात्रि में चिकित्सक के नही रहने से गरीब रोगियों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है, जिसे चक्रानुक्रम में चिकित्सक डियूटी पर रहे और रोगियों का इलाज सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के दो नगर निकाय इस्लामपुर नगर परिषद एवं एकंगरसराय नगर पंचायत को स्वच्छ, सुन्दर सहित नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया. साथही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार, गरीबों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने पर चर्चा हुई. इस लिट्टी – चोखा – खीर गोष्ठी में विभिन्न दलों के पंचायत प्रतिनिधि के साथ सामाजिक – राजनैतिक पार्टी नेताओं, गणमान्य लोगों के जमावड़ा लगा. इस अवसर पर विधायक रुहैल रंजन, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव, जद यू के जिला सचिव सह व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय साहू, नालन्दा अधिवक्ता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष शारदानन्द अधिवक्ता, भाकपा माले के अंचल सचिव सह चंधारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान, नगर के प्रसिद्ध व्यवसायी उमेश प्रसाद अद्वितीय, अनिल कुमार उर्फ डी.एम.साहब , पत्रकार अनुज कुमार , अजित केशरी , पैक्स अध्यक्ष अनुराग प्रियदर्शी उर्फ टनटन सिंह सहित प्रखंड के सभी पैक्स अध्यक्ष एवं काफी संख्या में बुद्विजीवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel