8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप में साधारण बोर्ड की बैठक में विकास पर हुआ चर्चा

नगर परिषद हिलसा के सभागार में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

हिलसा. नगर परिषद हिलसा के सभागार में गुरुवार को साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद धनंजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नगर में विकास कार्यों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के बाद नगर में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गयी. इस दौरान मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि सरकार की जो भी योजना आ रही है उसे शत प्रतिशत धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बैठक में लिए गये निर्णय में सभी वार्डो में प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन कर शीघ्र क्रियान्वयन कराना, पूर्व में ली गयी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृत एवं सभी वार्डों में आवश्यकता अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. साथ ही नगर के प्रमुख चौक-चौराहों अथवा प्रवेश द्वार के पास विकास चौक का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया. वहीं नगर में प्रकाश व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने हेतु बिजली मिस्त्री रखने एवं सभी आवश्यक संसाधन उपलब्धि कराने का निर्णय लिया गया. साथ ही डेकोरेटिव लाइट एवं तिरंगा लाइट आदि लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने शहर के विभिन्न समस्याओं पर ध्यान आकृष्ट कराया. इस मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, उप मुख्य पार्षद दुर्गा देवी, नगर प्रबंधक गौतम कुमार, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक रणवीर कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी उज्जवल आनंद, प्रधान सहायक अलबेला प्रसाद, लेखपाल पिंटू कुमार, वार्ड पार्षद सकलदीप चौधरी, सन्तोष गुप्ता, राकेश शर्मा, शैलेंद्र कुमार, तबस्सुम परवीन, रीना देवी, पम्मी कुमारी, अल्पना देवी, रुचि सिन्हा, सिंधु कुमारी, उर्मिला देवी, किरण कुमारी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel