शेखपुरा. डीएम आरिफ अहसन ने बुधवार को वन स्टॉप सेंटर एवं महिला एवं बाल विकास निगम, कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आइसीडीएस भी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि केंद्र तक पहुंच सुलभता से हो इसके लिए एप्रोच पथ निर्माण किया जाना आवश्यक है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वन स्टॉप सेंटर एवं महिला एवं विकास निगम कार्यालय के एप्रोच पथ में पेवर ब्लॉक लगाना सुनिश्चित करें. कार्यालय भवन के निरीक्षण में भवन में शीलन तथा दिव्यांगजन के लिए रैंप का निर्माण नहीं किया गया है एवं शौचालय की स्थिति भी खराब है. पेयजल के लिए अधिष्ठापित बोरिंग अकार्यरत रहने एवं टंकी, पाइप आदि टूटा-फूटा पाया गया. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को वन स्टॉप सेंटर एवं महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय में सभी उपरोक्त कमियों पर यथाशीघ्र कार्य कराने के लिए कार्यकारी एजेंसी से पत्राचार करने का भी निर्देश दिया गया. कार्यालय भवन में पर्याप्त पंखा एवं लाइट आदि की भी समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया. जिसमें केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर एवं डीपीएम महिलाएं एवं बाल विकास निगम को विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में सभी कार्य नियमसंगत तरीके से कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही अभिलेखों का संधारण भी सही ढंग से करेंगे. इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, डीपीएम, महिला हेल्पलाइन की केंद्र प्रशासक अमृता दयाल के साथ-साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

