22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि में हिलसा में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह व मंत्री श्रवण कुमार होंगे शामिल

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर हिलसा नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रकार की देवी देवताओं का प्राचीन मंदिर है.

हिलसा.

महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर हिलसा नगर परिषद क्षेत्र एवं ग्रामीण इलाकों में विभिन्न प्रकार की देवी देवताओं का प्राचीन मंदिर है. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर का रंग रोगन काफी तेजी से कराया जा रहा है. हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर हिलसा थाना से लाइसेंस भी दिया जा रहा है. खासकर हिलसा शहर के बिहार रोड स्थित बाबा अभयनाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम एवं वार्ड संख्या एक धरमपुर गांव स्थित श्री श्री भुवनेश्वर नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम समेत आसपास के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. एक वर्ष से प्रतीक्षा कर रहे शिव भक्तों द्वारा भगवान भोले की विभिन्न तरीके से पूजा अर्चना शुरू कर दी गयी है. हिलसा अनुमंडल ही नहीं बल्कि पूरे जिले के मुख्य आकर्षण का केंद्र बना बाबा अभयनाथ धाम है. मंदिर की साफ सफाई एवं रंगरोगन कराया जा रहा है. इस धाम परिसर में 10वीं सदी के शिवलिंग के अलावा श्री राम जानकी, मां शारदे, राधेश्याम, मां गौरी, वीर हनुमान समेत दर्जनों देवी देवताओं के प्रतिमा स्थापित किए गए हैं. वैसे तो इन प्रतिमाओं के दर्शन एवं पूजा अर्चना करने का सिलसिला सालों चलता रहता है. लेकिन महाशिवरात्रि में विशेष रूप से भगवान भोले की पूजा की जाती है. धाम कैंपस के अंदर पवित्र शिव सरोवर बना हुआ है. जिसके बीचो-बीच भगवान भोलेनाथ का विशाल प्रतिमा स्थापित किया गया है, जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. धाम परिसर में स्थित कैलाश पर्वत के गर्भ गृह में द्वादश ज्योतिर्लिंग के बीच स्थापित किया गया अखंड ज्योति श्रद्धालुओं का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां पर बैठकर प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु भगवान शिव का जाप करते हैं, और अपनी मन्नतें पूरी करते हैं. बाबा अभयनाथ के बारे में पूरे इलाके में ऐसी मान्यता है की सच्चे मन से यदि कोई कुछ भी मांग ले, तो बाबा उसे अवश्य पूरी करते हैं. धाम के प्रबंध समिति के सचिव बताया कि बुधवार की दिन में मंदिर परिसर से भव्य शिव बारात निकाला जायेगा. इसमें भगवान शिव एवं माता पार्वती के साथ भूत पिचास देवता दानव आदि के भेष में दर्जनों बाराती शामिल होंगे. धर्मपुर गांव स्थित श्री श्री भुवनेश्वर नाथ धाम सह मानव सेवा आश्रम के अध्यक्ष कारू प्रसाद, सचिव नरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष रामविलास प्रसाद एवं रामजी प्रसाद ने बताया कि रविवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया, सोमवार को जलाधिवास, वस्त्रधिवास, पुष्पधिवास किया गया जबकि मंगलवार को भव्य शोभायात्रा निकली जायेगी, बुधवार को श्री शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा अखंड कीर्तन एवं रात्रि में शुभ विवाह होगा, गुरुवार को यज्ञ पूर्णाहुत एवं भव्य भंडारा होगा.महाशिवरात्रि के दिन हिलसा में होंगे शामिल : हिलसा में महाशिवरात्रि के दिन बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, विधायक राकेश कुमार रौशन, पूर्व विधायक सुनील कुमार, पूर्व विधायक चांदसेन प्रसाद, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, पूर्व एमएलसी राजेश कुमार उर्फ राजू यादव, एमएलसी रीना यादव, रोहतास जिले के डीडीसी सह पूर्व हिलसा एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें