8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिट्टी कला बोर्ड के गठन करने की उठी मांग

बिहार कुम्हार ( प्रजापति) समन्वय समिति की जिला शाखा नालंदा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रविवार को पावापुरी जल मंदिर रोड स्थित राजकुमार पंडित के आवास पर की गयी.

बिहारशरीफ.बिहार कुम्हार ( प्रजापति) समन्वय समिति की जिला शाखा नालंदा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक आवश्यक बैठक रविवार को पावापुरी जल मंदिर रोड स्थित राजकुमार पंडित के आवास पर की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष सुबोध पंडित ने जबकि संचालन प्रवेश पंडित ने की. मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध पंडित ने कहा कि आज कुम्हार समाज को खुद की पहचान को और भी बेहतर ढंग से बनाने के लिये आगे आना होगा. एकजुटता एवं आपसी सहयोग के आधार पर हमलोगों को समाज के उत्थान के लिये कार्य करने की जरूरत है. बैठक में सरकार से मिट्टी कला बोर्ड का गठन करने, राज्य सभा, लोकसभा, विधानसभा एवं निगम व बोर्ड में प्रजापति को मनोनीत करने एवं आरक्षण का दायरा बढाते हुए अनुसूचित जाति में शामिल करने समेत कई मांग की गयी. बैठक की समाप्ति के पूर्व संगठन के लिये गिरियक प्रखंड कमेटी का सम्मेलन के साथ ही इसका पुर्नगठन करने का भी निर्णय लिया गया. कमेटी गठन के लिये 4 जनवरी की तिथि मुकर्रर की गयी. इस अवसर पर सुजीत पंडित, महेश राज पंडित, सिकंदर पंडित, सुधीर पंडित, रणधीर पंडित, डॉ़ अमन राज, पवन कुमार, राजकुमार एवं दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel