बिहारशरीफ. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान सर्प दंश की शिकार एक महिला की मौत हो गई. मृतका उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हथियामा गांव निवासी रवि कुमार की 31 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी है. परिवार वालों ने बताया कि महिला का पति बच्चों के साथ एकंगरसराय प्रखंड के तेल्हाडा गांव में रहता है. आंधी तूफान के बाद वह घर के पास काम कर रही थी इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया इलाज करने के बजाय झाड़ फूंक कराने में लगा रहा. हालत गंभीर होने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है