12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाट पर अर्घ देते समय युवक की डूबने से मौत, गांव में छाया मातम

मृतक की पहचान भिखनी बिघा गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ महतो के लगभग 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है.

अस्थावां (नालंदा). छठ पर्व के दौरान मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया. सारे थाना क्षेत्र के भिखनी बिघा गांव के पास जिराईन नदी में अर्घ देने के दौरान नहाते वक्त एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान भिखनी बिघा गांव निवासी स्वर्गीय दशरथ महतो के लगभग 28 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि विक्की की मां छठ व्रत कर रही थीं. सुबह परिजन छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ देने पहुंचे थे. इसी दौरान विक्की नहाने के लिए नदी में उतरा़, लेकिन वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी स्थानीय लोग घटना की सूचना मिलते ही तुरंत प्रयास कर युवक को नदी से बाहर निकाला और इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार, विक्की कुमार चेन्नई में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे. छठ पर्व मनाने के लिए वे कुछ दिन पहले ही गांव आये थे. मृतक अपने पांच भाइयों में तीसरे स्थान पर थे और वह अपने पीछे तीन छोटे बच्चे समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. मौत की सूचना मिलते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है. मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉडल सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel