सिलाव़ सिलाव बाजार में अनंत पूजा को लेकर गणेश जी की प्रतिमा के पास सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी़ सिलाव बाजार के बुढ़वा गणेश जी, के पास काफी भीड़ देखी गई़ अनंत पूजा में भगवान श्री हरि विष्णु के चतुर्दशी रूप की पूजा होती है, जिससे अक्षय की प्राप्ति होती है. 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होने से धार्मिक दृष्टि से इस दिन को खास महत्व माना जाता है. भादो मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाता है, जिसमें भगवान श्री विष्णु की उपासना की जाती है. हिंदु धर्म में अनंत चतुर्दशी का विशेष महत्व माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूपों की उपासना की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

