26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बकरा गांव से सोमवार को एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिंद. थाना क्षेत्र के बकरा गांव से सोमवार को एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपित ने सोशल मीडिया पर हथियार दिखाते हुए वीडियो अपलोड किया था. जिसके आधार पर बिंद थाना कि पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गयी है. गिरफ्तार युवक की पहचान बकरा गांव निवासी विदेशी केवट का 22 वर्षीय पुत्र राज कुमार है. आरोपी के पास से दो देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया की थाने के सरकारी नंबर पर एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें एक युवक हथियारों के साथ इंस्टाग्राम पर रील बना रहा था. वीडियो में वह दो देसी कट्टे दिखाते हुए एक गाने पर नाच रहा था. जाँच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर बकरा गाँव स्थित उसके निवास पर छापेमारी की और छापेमारी के दौरान पुलिस ने वीडियो में दिखाए गए समान हथियारों को बरामद भी कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने व सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने के आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कारवाई में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के युवाओं से अपील भी की है कि वे सोशल मीडिया पर इस प्रकार के खतरनाक और गैरकानूनी कृत्यों से दूर रहें. उन्होंने चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर ऐसी गतिविधियां कानूनी कारवाई का कारण बन सकती हैं और युवाओं के भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती हैं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में त्वरित कारवाई करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है और कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है. ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें इस तरह की कोई भी गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने हथियार कहाँ से प्राप्त किए और क्या उसका कोई आपराधिक इतिहास है. इसके साथ ही पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि क्या वह किसी गैंग से जुड़ा हुआ है या अकेले ही इस तरह की हरकतें कर रहा था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा कर दिया जाएगा. इस घटना से यह भी पता चलता है कि सोशल मीडिया पर दिखावे के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं और यह भी ज़रूरी है कि माता-पिता अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नज़र रखें और उन्हें सही और गलत का भेद समझाएँ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel