बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत सोमवार को नालंदा के जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी की संयुक्त अध्यक्षता में अभ्यर्थिता वापसी से संबंधित प्रेस वार्ता आयोजित की गयी. इस मौके पर दोनों अधिकारियों ने निर्वाचन प्रक्रिया की तैयारियों और अब तक की स्थितियों की जानकारी दी. जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही छह अक्तूबर से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है. उन्होंने कहा कि जिले में निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से की जा रही है. जिले में कुल 22,42,867 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष 11,81,613, महिला 10,61,200, थर्ड जेंडर 54, एवं सर्विस वोटर्स 5,600 शामिल हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रचार, रैली, जुलूस, लाउडस्पीकर, वाहन उपयोग एवं हेलीपैड आदि की अनुमति के लिए सिंगल विंडो सिस्टम (एकल खिड़की व्यवस्था) लागू की गयी है. 6 से 20 अक्तूबर तक 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें निर्धारित समयसीमा में निपटाया गया है. पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है ताकि मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आचार संहिता उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी प्रमुख प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

