राजगीर. 14 से 21 जनवरी तक राजगीर में आयोजित राजकीय मकर मेला की तैयारियां जमीन पर शुरू हो गयी है. मेला को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया है. यूथ हाॅस्टल परिसर में मकर मेला की तैयारियां बुधवार से पंडाल आदि का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. सात दिवसीय राजकीय मकर मेले के दौरान ग्राम श्री मेला के अलावे कृषि व पशु मेले को लेकर स्टाल आकर्षण का केंद्र तो होगा हीं. वहीं पशु मेले में एक से बढ़कर एक उन्नत व देशी प्रजाति तथा नस्लों के पशु एवं मवेशियों की प्रदर्शनी सह बिक्री भी प्रमुख रूप से लोगों को आकर्षित करेगा जबकि कृषि मेला में स्थानीय और नालंदा जिले के अलावे आस पड़ोस के जिलों के खेत में विशेष तौर पर उगाए और लाए गए उन्नत किस्मों के सब्जियों की भी प्रदर्शनी लगेगी. मकर मेला को लेकर आयोजन स्थल यूथ हाॅस्टल परिसर में सांस्कृतिक मंच सह पंडाल निर्माण का कार्य के लिए जर्मन हैंगर एवं फाउंडेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर संसाधनों को अनलोड यानि उतारा गया है. पंडाल व स्टाल निर्माण करा रहे होम लाईट एंड टेंट हाउस नवादा के प्रोपराइटर महेंद्र कुमार ने बताया कि, मुख्य सांस्कृतिक पंडाल का निर्माण जर्मन हैंगर से कराया जा रहा है जिसकी लंबाई व चौड़ाई 100 वर्गफीट रखी गई है. वहीं मुख्य मंच की लंबाई 50 व चौड़ाई 40 फीट है जिसमें एक हजार की संख्या में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की जा रही है. वहीं अलग डी एरिया और वीआईपी गैलरी का क्षेत्र सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि मंच के एक ओर कृषि मेला के लिए 10स्टाल का निर्माण कराया जा रहा है जिसके पास हीं पशु प्रदर्शनी सह मेला का स्टाल लगाया जाएगा जबकि मंच के दूसरी ओर लघु उद्योग सह उत्पाद से जुड़े ग्राम श्री मेला का स्टाल और फर्नीचर इत्यादि का काॅर्नर लगाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

