हिलसा (नालंदा). हिलसा प्रखंड विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी के डेढ़ घंटे का समर कैंप का आयोजन किया गया है ताकि गणित विषय के अलावा अन्य विषयों की जानकारी कमजोर बच्चों को दिया जा सके. शनिवार को हिलसा नगर परिषद क्षेत्र के दरगाह मोहल्ला स्थित उर्दू विद्यालय एवं परवलपुर स्थित उर्दू विद्यालय में कार्यक्रम कर समर कैंप का समापन किया गया इस दौरान हिलसा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नीतेश कुमार रंजन दोनों स्थानों पर शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के रूप समर कैंप का आयोजन किया गया है. समर कैंप के में शिक्षक के द्वारा खेल-खेल में गणित विषय पर विशेष कर बोल देते हुए ज्ञान बढ़ाने का कार्य किया गया, बीआरपी अनीश कुमार पाठक ने संबोधन में कहा कि समर कैंप में घर बुलाकर बच्चों को लाने के लिए जीविका के स्वयंसेवक इसको कहा गया था ताकि कक्षा का संचालन हो सके.समर कैंप के माध्यम से कक्षा पांच और छह के बच्चों को गणितीय कौशल, चित्रकारी, गीत-संगीत आदि की जानकारी दी जा रही है. इसमें बच्चों ने चित्रकारी बनाने के लिए विषय दिया गया है. बच्चों ने भारत माता का आकर्षक फोटो,आपरेशन सिंदूर,भारतीय सेना जैसे विषय पर पेंटिंग तैयार कर अपनी प्रतिभा, पर्यावरण, जलवायु, इत्यादि को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया. समर कैंप में देश भक्ति गीतों को विभिन्न भाषाओं में गाकर बच्चों को सुनाया गया. इसके साथ ही बच्चों को विशिष्ट वाद्य यंत्रों से भी परिचय कराया गया. स्थानीय चित्रकारी शैलियां व वस्तु कलाकृतियों की जानकारी दी गयी. इस दौरान समर कैंप में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को उपहार दिया गया है मौके पर शाहीना प्रवीण, टोला सेवक राजेश चौधरी, जीविका के निकिता कुमारी, नियाज आलम व मिस्बाहुल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

