बिहारशरीफ. शहर में गर्मी ने अचानक रफ्तार पकड़ ली है, जिससे शहरवासी परेशान हो गये हैं. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से काफी अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है. इस बार रमजान का पवित्र महीना और चैती छठ का व्रत ऐसे समय में पड़ा है, जब गर्मी अपने चरम पर है. रोजेदारों को भूखे-प्यासे रहने के साथ-साथ भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, छठ व्रती भी धूप और लू की चपेट में आ सकते हैं. शुक्रवार को तेज धूप और गर्म हवाओं ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सड़कों पर लोग छाते और गमछों से खुद को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. कार्यालयों और बाजारों में भी लोग गर्मी से बेहाल हैं. डॉक्टरों ने ज्यादा से ज्यादा पानी पीने, सिर ढककर चलने और धूप में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक अप्रैल के पहले सप्ताह तक गर्मी और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लू और डिहाइड्रेशन से बचने के लिए सतर्कता जरूरी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21.40डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस था. एकाएक 3.3 डिग्री सेल्सियस तामपान अधिक होने से लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं. सड़क से लेकर कार्यालय और घरों में लोग गर्मी से बचाव करते देखे जा रहे हैं. इस साल पहली बार गर्मी का पारा इतनी ऊपर गयी है. दिन में धूप की तल्खी थी. सड़क पर शरीर जल रहा था. दोपहर में हीट वेब जैसी स्थिति महसूस की गयी. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह गर्मी बरकरार रहने की संभावना है. शुक्रवार की अचानक बढ़ी गर्मी से रमजान के रोजेदार भी परेशानी महसूस कर रहे थे. लोगों में चर्चा है कि मौमस का मिजाज इसी तरह गर्म का रहा तो चैती नवरात्र के उपासकों के साथ चैती छठव्रती को भी परेशानी होगी. यदि स्थिति ऐसी रही तो जल्द ही गर्म हवा और लू में बदल सकती है. ईद का त्योहार नजदीक आने के कारण बाजार में काफी चहल-पहल बढ़ी है. दिन में कड़ी धूप और बेशुमार गर्मी की वजह से मुस्लिम समुदाय के लोग दिन ढलने के बाद देर शाम से रात तक बाजार में खरीदारी करते देखे जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है