12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छतियाना गांव के पास चेकपोस्ट पर 55 हजार 500 रुपये नकद और एक करोड़ 85 लाख रुपये के चेक बरामद

हरनौत में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है.

चंडी. हरनौत में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. चुनावी आचार संहिता के पालन और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिलेभर में जगह-जगह चेकपोस्ट बनाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना गांव के पास बनाए गए चेकपोस्ट पर जांच के दौरान पुलिस ने एक बड़ी बरामदगी की है. थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान बिहार के शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र (169) से निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार के वाहन से 55 हजार 500 रुपये नकद और 5-5 लाख रुपये के 37 चेक, कुल एक करोड़ 85 लाख रुपये के चेक, बरामद किये गये. ये सभी चेक दीपक कुमार शर्मा के हस्ताक्षरित हैं, लेकिन उनमें भुगतान पाने वाले व्यक्ति का खाता नंबर अंकित नहीं है। बरामद राशि और चेक को पुलिस ने जब्त सूची बनाकर जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गयी है तथा जांच के लिए उनकी टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया है. फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी राशि और इतने अधिक मूल्य के चेक चुनावी समय में क्यों और किस प्रयोजन से ले जाए जा रहे थे. पुलिस का कहना है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, चुनावी अवधि में बिना उचित दस्तावेजों के बड़ी नकदी या वित्तीय साधन लेकर चलना आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. इसलिए इस मामले की गहन जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बरामद चेकों पर हस्ताक्षर करने वाले दीपक कुमार शर्मा की भी भूमिका की जांच की जायेगी. आयकर विभाग की टीम राशि के स्रोत और लेनदेन के उद्देश्य का पता लगाने में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि राशि चुनावी खर्च से जुड़ी है या किसी अन्य प्रयोजन के लिए ले जाई जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel