बिहारशरीफ. एसटीएफ की सूचना पर चंडी थाना पुलिस ने कांदुपीपर गांव से सोना लूट गिरोह का सक्रिय बदमाश मिथिलेश उर्फ बल्ली को कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश सुबोध सिंह गैंग का सक्रिय सदस्य है. साल 2016 में महाराष्ट्र नागपुर जिले के जरिपटका थाना क्षेत्र से मणप्पुरम गोल्ड फाइनेंस में हथियार के बल पर 31 किलो सोना और 3 लाख रुपए की लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इसके ऊपर छत्तीसगढ़ में बैंक लूट का भी मामला दर्ज है. करीब 2 किलोमीटर तक पैदल चलकर टीम और स्थानीय पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंचकर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि जल्द ही महाराष्ट्र पुलिस भी आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

