बिहारशरीफ. जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के नामांकन के लिए 1 से 15 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस नामांकन अभियान के तहत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में छात्र अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है. “सब पढ़े, सब बढ़े “, “मेरा विद्यालय, मेरा अधिकार “, “100 प्रतिशत नामांकन की ओर कदम बढ़ाएं “, “शिक्षा का अवसर सबके लिए समान ” जैसे नारे लगाते हुए सरकारी विद्यालयों के शिक्षक अपने अपने पोषक क्षेत्रों में नामांकन अभियान चला रहे हैं. इसके तहत शिक्षकों के द्वारा स्कूलों के भीतर तथा बाहर नामांकन से संबंधित पोस्टर बैनर लगाए गए हैं. कहीं प्रभात फेरी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है तो कहीं शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को नामांकन कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं . इस प्रवेशोत्सव के तहत 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को खोजकर उनका पहली कक्षा में नामांकन कराया जा रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि जिले के शत- प्रतिशत छात्र-छात्राओं को नामांकन कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत स्कूलों के शिक्षक बच्चों के अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बता कर बच्चों को अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन करा रहे हैं. अभिभावकों को सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस अभियान का जिले में सकारात्मक प्रभाव देखा जा रहा है. हर रोज विभिन्न विद्यालयों में बच्चों का तेजी से नामांकन कराया जा रहा है. विशेष रूप से आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले 6 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन लिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है