राजगीर. पर्यटक शहर राजगीर को अब और अधिक सुरक्षित व स्मार्ट बनाने की दिशा में नगर परिषद द्वारा अहम कदम उठाया गया है. करीब चार करोड़ रुपये की लागत से शहर के 100 प्रमुख स्थानों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन कैमरे लगाये गये हैं. इस तरह कुल 300 कैमरों के माध्यम से पूरे शहर की निगरानी और मानिटरिंग की व्यवस्था की गयी है. शहर के सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल रूम राजगीर थाना और नगर परिषद कार्यालय में अलग – अलग बनाया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ये कैमरे शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, तीराहों, व्यस्त बाजारों, पर्यटक स्थलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मोड़ और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाये गये हैं. इस स्मार्ट निगरानी प्रणाली के तहत बुलेट कैमरा, पीटीजेड (पैन-टिल्ट-जूम) कैमरा सहित अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से युक्त कैमरे लगाये गये हैं. यह सीसीटीवी कैमरे किसी भी घटना की स्पष्ट तस्वीरें और वीडियो प्रदान करने में सक्षम हैं. उन्होंने बताया कि इन कैमरों की विशेषता यह है कि इनमें नाइट विजन की सुविधा है. ये सीसीटीवी कैमरे रात के अंधेरे में भी साफ रिकॉर्डिंग करेंगे. यह पावरफुल कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को अंधेरे में भी स्पष्ट रूप से पढ़ सकेंगे. इससे अपराध या ट्रैफिक उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव हो सकेगी. इतना ही नहीं कुछ कैमरे इतने उच्च तकनीक वाले हैं कि वे शीशा बंद वाहनों के अंदर बैठे लोगों के चेहरों को भी पहचान सकते हैं. इससे संदिग्धों की पहचान करना पुलिस-प्रशासन के लिए आसान हो जाएगा. अजीत कुमार ने बताया कि नगर परिषद के इस पहल से राजगीर शहर में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की निगरानी करने में बड़ी सहायता मिलेगी. नगर प्रशासन और पुलिस प्रशासन अब रियल टाइम में इन कैमरों से मिली फुटेज के माध्यम से तत्काल कार्रवाई करेगा. इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा. इस तरह की व्यवस्था से न केवल स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा मिलेगी, बल्कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक भी निर्भीक होकर यहां घूम सकेंगे. यह कदम ‘स्मार्ट सिटी’ की दिशा में राजगीर को आगे ले जाने वाला साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

