हिलसा. रविवार को दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर अतिरिक्त ट्रेन चलाने एवं हिलसा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा सहित विभिन्न मांग को लेकर हिलसा से इस्लामपुर तक ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों एवं आम लोगों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें हजारों लोगों ने हस्ताक्षर कर अपनी उक्त मांगों को सराकर के सामने पूरी मजबूती के साथ रखने के लिए समर्थन दिया. इस मौके पर दैनिक रेल यात्री संघ के अध्यक्ष टुनटुन सिंह यादव ने बताया कि हम लोगों को फतुहा – नटेसर रेलखंड में प्रमुख मांग टीएसएस का निर्माण कराया जाए. क्योंकि टीएसएस इस रूट में नहीं होने से मात्र 20 केवी की क्षमता से ही ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है और जम्फर का सहारा लिया जा रहा है. इस कारण इस रूट में अतिरिक्त ट्रेन की संख्या नहीं बढ़ाई जा रही है. एवं इस रूट को डबल लाइन किया जाए. वही हिलसा स्टेशन पर प्लेटफार्मों का काफी नीचे रहने के कारण महिलाओं, बुजुर्गों, बीमारों, बच्चों, दिव्यांगों एवं गर्भवती महिलाओं को ट्रेन पर चढ़ने- उतरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही हिलसा स्टेशन पर ओवर ब्रिज नहीं रहने के कारण ट्रेन ट्रैक पर कभी घंटो तक खड़ी रहती है. उस स्थिति में लोग ट्रेन के नीचे से अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक को आर- पार करते हैं. इसी मुद्दे को लेकर दैनिक यात्री संघ के सदस्यों के द्वारा विगत 1 माह से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा था. जो आज अंतिम दिन है. इसके बाद दैनिक रेल यात्री संघ के द्वारा संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारियों तक मेमोरेंडम बनाकर सौंपा जाएगा. जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी. इस मौके पर रजनीश रंजन, राज चन्दन, योगेंद्र कुमार मंडल, गोलू कुमार, सुधांशु कुमार, संतोष कुमार, सौरभ कुमार समेत दैनिक यात्री संघ के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है