7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिराइन नदी से बच्चे का शव बरामद, हत्या का आरोप

प्रखंड क्षेत्र की जिराइन नदी से एक बालक का शव बरामद किया गया है. मृतक बालक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

अस्थावां . प्रखंड क्षेत्र की जिराइन नदी से एक बालक का शव बरामद किया गया है. मृतक बालक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कुलती गांव निवासी पिंटु साव के लगभग 12 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार का शव जिराइन नदी से मिला. घटना के बारे बताया कि मंगलवार को बालक जीराइन नदी के समीप शौच करने गया था और जब वह देर संध्या घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी इधर उधर खोजबीन की. लेकिन उसका पता नहीं चला. बुधवार की सुबह पुलिस व ग्रामीण ने खोजबीन करने के दौरान जीराइन नदी से बालक का शव बरामद किया. बालक का हाथ पैर एक लाठी में बंधा हुआ था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम छा गया,मृतक अपने दो भाईयों में छोटा था. मौत की खबर सुनते ही ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों व परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. ग्रामीण शव को पुलिस कब्जे में नही लेने दे रहे थे. ग्रामीण बडे अधिकारी की मांग कर रहे थे. घटनास्थल पर काफी संख्या मे पुलिस बलों की तैनाती रही. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ, बीडीओ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए और काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मणिलाल दुबे ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई है . उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन ने आवेदन दिया है कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें