शेखपुरा. सदर प्रखंड के हथियावां गांव के पास सड़क बनाने वाले रोड रोलर की चपेट में आने से 10 बर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत बालक हथियांवा गांव निवासी राहुल कुमार का पुत्र और भूषण सिंह का पौत्र बताया गया है. इस संबंध में बताया गया कि हथियावां गांव में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा था. गांव के स्कूल तक निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान गांव के निकट बालक रोड रोलर की चपेट में आ गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोलर चालक को बंधक बना लिया. घटना की जानकारी मिलने पर हथियावां गांव निवासी विधायक सुदर्शन कुमार, पुलिस बल आदि घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिख रहा है. पुलिस लोगों को समझा बूझकर शांत करने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है