25.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मधुमक्खीपालन से किसान होंगे खुशहाल: डीएओ

शहर के टाउन हॉल में बुधवार से आयोजित दो दिवसीय तेलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने दीप प्रजवालित कर किया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ. शहर के टाउन हॉल में बुधवार से आयोजित दो दिवसीय तेलहन फसल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने दीप प्रजवालित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा के उप परियोजना निदेशक सह जिला कृषि विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने की. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार ने गरमा मौसम में वितरित तिलहन के बीज सूर्यमुखी एवं तिल के साथ मधुमक्खी पालन विषय पर विस्तार से चर्चा की. किसानों को उन्होंने बताया कि इस समय पर आप मधुमक्खी पालन करने के कारण अपनी मूल उपज को डेढ़ गुना तक बढ़ा सकते हैं. साथ ही साथ मधु के रूप में आपके पास अतिरिक्त आमदनी पाने का एक नया अवसर प्राप्त कर सकेंगे. इस प्रशिक्षण को करने के बाद आपको उद्यान निदेशालय द्वारा अनुदानित दर पर मधुमक्खी पालन का बक्सा 75 प्रतिशत अनुदान पर भी उपलब्ध कराया जाएगा. नालंदा उद्यान महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. नीरू कुमारी के द्वारा गरमा मौसम में लगने वाले दलहन एवं तिलहन फसलों की जानकारी विस्तारपूर्वक किसानों को उपलब्ध कराई गई. उनके द्वारा बताया गया कि इस सीजन में तिल, सूर्यमुखी के अलावा मूंग, उरद, चीन, बेबी कॉर्न भी प्रमुख फसले हैं जिसे आप अपने खेतों में लगाकर अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं. प्रशिक्षण सत्र के दौरान सहायक निदेशक उद्यान राकेश कुमार के द्वारा मधुमक्खी के छत्ते को स्थापित करने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया गया. साथ ही उद्यान निदेशालय द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की जानकारी उपस्थित किसानों को दी गई. आत्मा के उप परियोजना निदेशक सह जिला कृषि विपणन पदाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार की मधुमक्खियां के बारे में जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान की गई एवं उसके पालन पोषण से संबंधित जानकारी भी विस्तार पूर्वक बताई गई. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी बीस प्रखंड से 10-10 किसानों को आमंत्रित किया गया एवं कुछ किसान आसपास के क्षेत्र के भी सम्मिलित हुए इस प्रकार कुल 260 किसानों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में सहायक निदेशक शस्य भूमि संरक्षण अजीत प्रकाश, सहायक सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार, सहायक निदेशक रसायन दुर्गा रंजन, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण अभिमन्यु कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बिहारशरीफ विजेश कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हिलसा सत्येंद्र कुमार, राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के तकनीकी सहायक धनंजय कुमार ने भी उपस्थित किसानों को मधुमक्खी पालन से संबंधित अन्य योजनाएं एवं जानकारी उपलब्ध कराया. इस मौके पर सभी नवनियुक्त सहायक निदेशकगण एवं प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक अपने-अपने प्रखंड के कृषकों के साथ मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel