8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Biharsharif News : मॉरीशस की लेखिका डॉ सरिता बुद्धु ने अच्छे शिक्षक बनने के लिए दिये गुरु मंत्र

महाबोधि महाविद्यालय बीएड और डीएलएड, नालंदा में मंगलवार को मॉरीशस की सुप्रसिद्ध लेखिका और पूर्व उपप्रधानमंत्री की पत्नी डॉ सरिता बुद्धु का स्वागत किया गया

सिलाव. महाबोधि महाविद्यालय बीएड और डीएलएड, नालंदा में मंगलवार को मॉरीशस की सुप्रसिद्ध लेखिका और पूर्व उपप्रधानमंत्री की पत्नी डॉ सरिता बुद्धु का स्वागत किया गया. इस अवसर पर फिल्मकार, अभिनेत्री और मानवाधिकार टुडे के संपादक डॉ शशिभूषण कुमार भी शिष्टमंडल के रूप में उपस्थित थे. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दीपक शर्मा ने अतिथियों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. डॉ शर्मा ने मॉरीशस और भारत के संबंधों, खासकर नालंदा से जुड़ाव और भारत की ज्ञान, सभ्यता और संस्कृति पर चर्चा की. डॉ सरिता बुद्धु ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए अपने शैक्षिक जीवन के अनुभव साझा किये और कहा कि नालंदा ज्ञान और बुद्ध की भूमि है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को अच्छे शिक्षक बनने के लिए गुरु मंत्र दिये और प्रेरित किया कि हमेशा खुश रहकर दूसरों के लिए काम करना शिक्षा का सही अर्थ है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पूर्वज बिहार से मॉरीशस गये थे. इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ और बीएड एवं डीएलएड के प्रशिक्षु उपस्थित थे, जिनमें डॉ अंजनी कुमार सुमन, डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ सीमा कुमारी, डॉ रवि आनंद, प्रो. धीरेन्द्र कुमार, प्रो. सूर्य प्रकाश रावत, प्रो. अमरजीत कुमार, प्रो. अनिल कुमार कश्यप और डॉ कुमार सुरेंद्र प्रताप शामिल थे. सभी ने डॉ सरिता बुद्धु का स्वागत किया और उनके विचारों को ध्यान से सुना.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel