13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश भर से नालंदा पहुंचे ज्योतिषाचार्य और वास्तु विद

अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नई दिल्ली और एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट गया के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 मार्च को गया में लगभग 300 से ज्यादा ज्योतिषाचार्य और वास्तु विद महासम्मेलन में इकट्ठा हुए.

बिहारशरीफ. अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नई दिल्ली और एस्ट्रोलॉजिकल पॉइंट गया के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 23 मार्च को गया में लगभग 300 से ज्यादा ज्योतिषाचार्य और वास्तु विद महासम्मेलन में इकट्ठा हुए. लगभग 50 से ज्यादा ज्योतिषाचार्य ने नालंदा आकर भ्रमण किया एवं वास्तु के अनुसार नालंदा के खंडहर का सभी ने अपने अपने तरीके से अवलोकन किया. बिहार शरीफ चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष अरुण कुमार बंसल ने ज्योतिष और वास्तु से किसी भी बीमारी का हम समय से पहले पता कर सकते हैं और ग्रहों को ठीक कर सकते हैं. उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह जो अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ नई दिल्ली के उपाध्यक्ष और गया चैप्टर के अध्यक्ष है उन्होंने बताया कि काफी वर्षों के बाद गया में लगभग पूरे भारतवर्ष से ज्योतिषचार्य ने अपनी अपनी भागीदारी निभाई और सभी को सम्मानित किया. अखिल भारतीय ज्योति संस्था संघ के संरक्षक पंडित जयप्रकाश शर्मा लाल धागे वाले जो मुंबई से चलकर आए थे और पूरे फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी ज्योतिष से धाक जमाये हुए हैं उन्होंने बताया कि नालंदा राजगीर आकर मैं अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. पंडित बृजभूषण शर्मा जो मुंबई से आए थे उन्होंने बताया कि कभी भी अगर किसी ज्योतिष आचार्य वास्तुविद से दिखाते हैं आप लोग,तो जानकार लोगों से ही दिखाएं नहीं तो लोग अच्छे ज्योतिषी को भी गलत करार देते हैं. उन्होंने दान, जाप, तप इत्यादि को लेकर गूढ रहस्यों को बताया. डॉक्टर पंडित सुरेश सरमन जो पंजाब से आए थे लाल किताब पर काफी चर्चा किया. उन्होंने बताया कि कैसे जादू, टोना, टोटका, जप्तप, प्रवाह होमहुमाद से कैसे लाभ होता है कौन सा तरीका कब करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel