26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

सरमेरा में बुजुर्गों को दिया गया सहायक उपकरण

गुरुवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वॄद्धजन बुजुर्गों के बीच जीवन सहायक उपकरण का वितरण किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

सरमेरा (नालंदा) गुरुवार को प्रखंड परिसर में शिविर लगाकर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वॄद्धजन बुजुर्गों के बीच जीवन सहायक उपकरण का वितरण किया गया. जिसमें व्हील चेयर, ट्राईसाइकिल, स्टिक, कृत्रिम दांत, चश्मा, कम्बोड पॉट, कुर्सी कम्बोड, श्रवण यंत्र, कमर बेल्ट, एवं घुटना बेल्ट सहित अन्य सामग्री शामिल है. शिविर का उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ़ जितेंद्र कुमार, जिप उपाध्यक्ष नरोत्तम कुमार उर्फ बबलू, प्रखंड प्रमुख संकेत कुमार चंदन, जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय प्रसाद तथा मंच संचालन पूर्व उपप्रमुख शिवशंकर दास ने किया. मौके पर विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, रोजगार, सड़क एवं कृषि क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में लगातार विकास के लिए मुख्यमंत्री कॄत संकल्पित एवं प्रतिबद्ध हैं. समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कार्य कर रही है. कल तक जिन सड़कों पर सफर तय करने में मिनटों की जगह घंटों लग जाता था. आज वहां सरपट गाड़ियां दौड़ रही है. जिसके कारण समय की बचत होने के साथ-साथ सफर करना आसान एवं आरामदायक हो गया है. जो गांव सड़क से नहीं जुड़ा था. उस गांव को सड़क से जोड़ा गया है. और जो गांव सड़क से नहीं जुड़ पाया है. उसे सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया लगातार अनवरत जारी है. बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि जो लोग किसी कारणवश आज के शिविर में उपस्थित नहीं हो सके हैं. वैसे चिन्हित लोग कार्यालय से संपर्क कर अपना लाभ ले सकते हैं. और जो लोग इस तरह के लाभ से अब तक वंचित हैं. वैसे लोग अपना ऑनलाइन आवेदन कर अथवा कार्यालय से संपर्क कर भविष्य में लाभ ले सकते हैं. मौके पर आनंद शंकर उर्फ चिक्कू, ध्रुव कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने अतिथियों को अंग वस्त्र बाबू के देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, पंसस महेंद्र रजक, विजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार, डॉ राजनन्दन प्रसाद, विनय कुमार सिंहा, संजय वर्मा, पलटन चंद्रवंशी एवं बिहारी चौहान सहित अन्य लोगों उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel