सिलाव. सिलाव प्रखंड के घोस्तावा पंचायत अंतर्गत मलिकपुर गांव में पशुओं के इलाज को लेकर कैंप का आयोजन किया गया़ कैंप में लगभग 100 से 125 पशुओं का इलाज किया गया जिसमें एमभीयू के डॉ. अजय कुमार सिंह , डॉ. रीना राय, डॉ. नरेंद्र , डॉ. अशोक, डॉ.धनंजय और पटना आरडी ऑफिस के डॉ. मनोज एवं डॉ. कंचन मौजूद थे. इस कैप पशुपालकों ने बीमार पशुओं को लेकर कैंप में पहुंचे जहां पशुओं की जांच करवाकर पशु चिकित्सकों से परामर्श लिया़ पशु चिकित्सक डॉ ़अजय कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा जिले के सभी 20 प्रखंडों में चलाए जा रहे इस कैंप का उद्देश्य ग्रामीण लोगो को 1962 सेवा से अवगत कराना है तथा क्षेत्रों में मवेशियों को घर बैठे इलाज उपलब्ध कराना है़ उन्होंने बताया कि पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर बीमार पशुओं की जानकारी देनी होगी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पशुओं का इलाज करेगी़ डॉ अजय कुमार सिंह ने बताया कि नालंदा में कुल 20 पशु चिकित्सा वाहन हैं जो प्रतिदिन 2 गाँव में कैम्प लगा कर पशुओं का इलाज करते है़ एमभीयू के जिला समन्वयक सौरभ कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की योजना के तहत हर जिले में यह सेवा शुरू की गई है. यह सेवा पूरी तरह से मुफ्त है और पशुपालकों के लिए वरदान सबित हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

