अस्थावां. अस्थामा गांव में शनिवार की रात तेज आंधी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली़ स्वर्गीय पोदरी पासवान के 62 वर्षीय पुत्र बालेश्वर पासवान उर्फ करो की दर्दनाक मौत उस समय हुई जब वह तेज आंधी से बचने के लिए अपने परिवार के साथ छत पर थे़ मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात लगभग 11 बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गई़ अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को देखते हुए बालेश्वर पासवान उन्हें छत से नीचे भेजने लगे़ उन्होंने अपने बच्चों को तो सुरक्षित नीचे भेज दिया, लेकिन दुर्भाग्यवश वह खुद तेज हवा में घर से उड़े हुए करकट (टिन या अन्य हल्की छत सामग्री) पर गिर पड़े़ इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई़़ इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है़ परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़ तेज आंधी के कारण हुए इस अप्रत्याशित हादसे ने इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है़ यह घटना प्राकृतिक आपदा के दौरान बरती जाने वाली सावधानी और सुरक्षा उपायों की ओर ध्यान आकर्षित करती है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

