बिहारशरीफ. तेज रफ्तार डंपर ने हरनौत प्रखंड के तेलमर उप स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एएनएम रेशमी कुमारी को ठोकर मार दी. घटना शुक्रवार के सुबह पटना-बक्तियारपुर फोरलेन पर सालिमपुर थाना की है. घटना में एएनएम रश्मि गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी बख्तियारपुर ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहां भी ईलाज के बाद अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जिसके बाद एक निजी अस्पताल के आईसीयू में ईलाज जारी है. वहीं जख्मी एएनएम के पति पटना अशोक नगर रोड नं एक के निवासी विकास चंद्र शर्मा ने बताया कि पटना से तेलमर ड्यूटी पर आ रही थी. तेलमर मोड़ के पास उत्तरकर रोड क्रॉस कर रही थी. इसी दौरान एक डंफर ठोकर मार दी. उन्होंने बताया कि गाड़ी के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि तेलमर में वर्ष 2023 से कार्यरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

