20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैंकलोरी से बरामद विदेशी शराब जा रहा था पटना

शराब की तस्करी में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई में प्रयोग की जाने वाली बड़ी टैंकलोरी का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस टैंक लोरी को मोडीफाईड किया गया था. जिससे किसी को कोई भनक नहीं लगे सके.

शेखपुरा. शराब की तस्करी में इंडियन ऑयल पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई में प्रयोग की जाने वाली बड़ी टैंकलोरी का इस्तेमाल किया जा रहा था. इस टैंक लोरी को मोडीफाईड किया गया था. जिससे किसी को कोई भनक नहीं लगे सके. लेकिन, रविवार की शाम शेखपुरा पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टैंकलोरी की छानबीन में जुट गई और इससे शराब की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद करते हुए 3852.645 लीटर विदेशी शराब बरामद को बरामद करने में सफलता पाई. यह शराब जमुई से पटना ले जाया जा रहा था. सूचना मिलते है एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में चेवाड़ा और करंडे थानाध्यक्ष के साथ ही टीम को लगाया गया. चेवाड़ा के केदार लाइन होटल के समीप एक इंडियन ऑयल लिखा टैंकलोरी दिखी. संदेह के आधार पर उसकी जाँच पड़ताल की गई तो शराब मिली.इस मौके पर तत्काल टैंकलोरी के चालक और सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया.इस संबंध में एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि टैंकलोरी से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया है.जो 3852.645 लीटर है.उन्होंने कहा कि गिरफ्तार वाहन चालाक और सहयोगी दोनों ही जमुई जिले का रहने वाला है.पूछताछ में यह बात सामने आई है कि जमुई के बराकर नदी के समीप इसे यह गाड़ी सौंपा गया और इसे जमुई ले पटना ले जाना था. जहां से इसे दूसरे चालक के सुपुर्द कर देना था. उसने बताया कि पहले भी चार बार वह शराब की खेप ले जा चूका था.यह पांचवी खेप थी. जहां वह पुलिस के शिकंजे में आ गया. पुलिस अब इसकी गहराई से छानबीन में जुट गई है. गिरफ्तार टैंकलोरी का चालक पिंटू कुमार मंडल, जमुई जिले के सोनों थाना के धवठीया गांव का निवासी है. जबकि ,सहायक अमित मंडल जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के बड़वाडीह गांव का रहने वाला है. पुलिस ने इंडियन ऑयल लिखा टैंकर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR9H- 4811 है. इसके साथ ही 3852.645 लीटर विदेशी शराब बरामद की है. इसके साथ ही दो मोबाइल, एक जीपीएस बरामद किया गया है. पुलिस टीम को करेंगे सम्मानित एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि शराब बरामदगी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बलों को सम्मानित किया जायगा. एसपी के द्वारा गठित टीम में एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार,चेवाड़ा थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक देव कुमार, डीआईयू टीम प्रभारी पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार,चेवाड़ा थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राकेश कुमार,करंडे थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक रिंकू रंजन, डीआई यू टीम के सदस्य सहायक अवर निरीक्षक विवेक कुमार के साथ टीम के अन्य सदस्य और थाना के सशस्त्र जवानों को सम्मानित किया जायगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel