हिलसा. प्रखंड के रेडी पंचायत अंतर्गत सलावतपुर गांव के देवी स्थान में विधि विधान के साथ 72 घण्टे का अखंड हरि कीर्तन का हुआ. आयोजन इसमे हिलसा पश्चिमी जिला परिषद के प्रतिनिधि संजय कुमार शामिल हुए, उन्होने कहा कि अखंड हरि कीर्तन से न सिर्फ आस्था बढ़ती है बल्कि समाज मे आपसी समरसता कायम रहता है और लोगो के मन को शांति एव आध्यात्मिक चेतना भी जगती है. उन्होंने इस पूजा के माध्यम से गांव समाज में सुख समृद्धि व अमन चैन की कामना किया. कहा कि अखंड हरि कीर्तन से पूरे गांव सहित आसपास के इलाके में भक्ति का संचार होता है. इस तरह की धार्मिक कार्यक्रम होते रहना चाहिए ताकि लोगो में आस्था बढ़ने के साथ साथ समाज की एकता बना रहे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव समाज के सुख समृद्धि के लिये ग्रामवासियों के सहयोग से हर साल अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होते आ रहा है. अखंड कीर्तन में भाग लेने बाले श्रद्धालु फलाहार रहते है. शनिवार को शुरू हुआ अखंड हरि कीर्तन शनिवार को समापन हो जाएगा. पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा, मुखिया सुवोध कुमार, रिषु पटेल, बिहारी बाबु, शम्भू, शैलेन्द्र कुमार, अजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, घमेन्द्र कुमार इत्यादि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है