शेखोपुरसराय. थाना पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर रंगदारी मांगने तथा यात्री वाहन को रोककर चालक की पिटाई करने तथा वाहन का शीशा को तोड़ने के एक मामले के आरोपी बदमाश को क्षेमा गांव से गिरफ्तार करने में सफल हुई. गिरफ्तार बदमाश की पहचान शेखोपुरसराय थाना अंतर्गत क्षेमा गांव निवासी रामकृष्ण सिंह के पुत्र राजीव कुमार के रूप में की गई है. छापामारी का नेतृत्व शेखोपुरसराय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले के बरबीघा शहर से भदेली गांव तक चलने वाले यात्री वाहनों से गिरफ्तार बदमाश रंगदारी टैक्स की वसूली किया करता था. गुरुवार को बरबीघा शहर से यात्रियों को लेकर एक मैजिक वाहन भदेली की ओर जा रहा था. उस वाहन को क्षेमा गांव के समीप बल पूर्वक रोककर गिरफ्तार बदमाश द्वारा रंगदारी के रूप में 20 हजार रुपए की रंगदारी की मांग की. रंगदारी टैक्स देने से इनकार करने पर आरोपी युवक वाहन चालक के साथ मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. साथ ही वाहन के शीशा को तोड़ डाला. घायल वाहन चालक तथा बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत खोजागाछी गांव निवासी समीर पासवान द्वारा स्थानीय थाना में एकमात्र आरोपी के रूप में राजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी बदमाश को धर दबोचा गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश दबंग किस्म का बताया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसे पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

