बिहारशरीफ. चेरो ओपी पुलिस ने शनिवार को मारपीट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने 170 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत कार्रवाई की है. ओपी प्रभारी विकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान द्वारका बीघा गांव निवासी दिनेश सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि मुकेश कुमार के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज थी, जिसके आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की कानूनी प्रक्रिया जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

