बिहारशरीफ. लहेरी थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर शिवपुरी मोहल्ले में छापेमारी कर एक युवक को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपित मानपुर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव निवासी स्व महेश प्रसाद का पुत्र सागर प्रसाद है, जो वर्तमान में शिवपुरी मोहल्ले में नरेश कुमार के मकान में किराये पर रह रहा था. डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सागर प्रसाद अपने कमरे में अवैध आग्नेयास्त्र छिपाकर रखे हुए है. सूचना की पुष्टि होते ही लहेरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान आरोपित के कमरे से दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और 19 कारतूस बरामद हुआ. सभी हथियारों को जब्त कर लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने खुद को मछली व्यवसाय से जुड़ा बताया. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि हथियार कहां से लाये गये और किन लोगों तक इसकी सप्लाइ होनी थी. पुलिस को शक है कि इसका नेटवर्क नालंदा जिले के कई हिस्सों में फैला हो सकता है. डीएसपी ने कहा कि आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जायेगा. साथ ही पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बरामद हथियारों की सप्लाइ किन-किन लोगों को की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

