चंडी़ चंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा चंडी थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव स्थित बायपास पर हुआ है. मृतक के पिता खाजेकला निवासी मो. अलंगीर ने चंडी थाना में दिए गए. आवेदन में बताया कि उनका पुत्र यूनुस अली उर्फ सोहेल अपने मित्र चंदन के साथ बाइक से राजगीर से लौट रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही फोर्ड टाइटेनियम कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि यूनुस अली की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चंदन सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कार चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया.मामले में मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर चंडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है और मौके कार को ज़ब्त कर लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है तथा फरार कार चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

