नगरनौसा(नालंदा)नगरनौसा प्रखंड के खजुरा पंचायत अंतर्गत खङसरिया गांव में राधा जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वाधान में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य सरकार का ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा कई कार्यक्रमों को क्रियान्वित करना है. जिनका उद्देश्य ग्रामीण गरीबों के लिए स्थाई रोजगार के अवसर पैदा करके बुनियादी ढांचे के निर्माण के माध्यम से ग्रामीण गरीबी को कम करना है. महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं सामाजिक आर्थिक अवसरों में सुधार के लिए भागीदारी की तुलनात्मक लाभों का निर्माण करके ग्रामीण महिलाओं की आजीविका अधिकार और लचीले पन को सुरक्षित करने की दिशा में प्रगति का रही है. यह कार्यक्रम महिलाओं को अपनी आय स्वयं उत्पन्न करने और नियंत्रित करने में सहायता करने के प्रयासों का समर्थन करके उनके आर्थिक अवसरों को बढ़ाने में मदद कर रही है. महिलाओं के अधिकारों को साकार करने और आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण जैसे व्यापक विकास लक्षण को प्राप्त करने के लिए महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना बहुत जरूरी है जब महिलाएं सशक्त होगी तभी गांव के साथ-साथ पूरे राष्ट्र का भी विकास संभव हो सकेगा महिला संवाद कार्यक्रम के अवसर पर ग्रामीण महिलाओं एवं छात्राओं ने अपनी अनुभव साझा की तथा मांगे रखी कि उन्हें वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करने का अवसर दिया जाए महिला उद्यमियों को महत्वपूर्ण ज्ञान ,संसाधनों और नेटवर्क तक पहुंच प्रदान की जाय ताकि व्यापार और व्यवसाय को बढ़ावा मिल सके. संवाद कार्यक्रम का आयोजन महिलाओं के लिए एक सकारात्मक सोच की एक अच्छी पहल है जिससे महिलाओं का उत्थान तो है ही साथ में समाज का सर्वांगीण विकास भी संभव है. इस महिला संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन्ती कुमारी . सुनीता कुमारी, शिव शंकर प्रसाद, नरेंद्र कुमार, सीमा कुमारी, दीक्षा कुमारी, गीता कुमारी, सुर्मिला कुमारी, मोहम्मद राकिव अंसारी, रेखा कुमारी, पवन कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है